हजारीबाग परिसदन के पुराने भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने इस भवन का औचारिक उद्घाटन आज 28 अप्रैल सोमवार को किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, सदर एसडीओ श्री वैद्यनाथ कामती,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन श्री अमित कुमार,नज़ारत उपसमाहर्ता श्री प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता, भवन श्री सचिन कुमार मौजूद रहे।
उपायुक्त ने उद्घाटन के क्रम में संपूर्ण भवन का अवलोकन किया एवं अन्य साज्य सज्जा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्यालय एवं मुख्य मार्ग में अवस्थित होने के कारण यहां के परिसदन भवन में आमतौर पर मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्यों का प्रवास होता है। अतिविशिष्ट लोगों के नियमित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कई बैठकें भी आयोजित होती है। इन सब पहलुओं के केंद्र में रखते हुए भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया है। बेहतर सुविधाओं तथा स्वच्छ भवन से जिला की छवि भी परिलक्षित होती है।
उपायुक्त ने जीर्णोद्धार कार्य में प्रयुक्त लोगों की मेहनत को सराहा।