सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन, लायंस क्लब की सौगात से विद्यार्थियों को राहत, लायंस क्लब की सौगात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को मिला शीतल जल का उपहार


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग, हजारीबाग में लायंस क्लब की ओर से एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रचंड गर्मी में ठंडे और स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध कराना था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद उपस्थिति हुए,कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब हजारीबाग द्वारा विद्यालय को एक आधुनिक वाटर कूलर भेंट किया गया, जिसकी लागत लगभग 40,000 है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया तथा इसे विधिवत विद्यालय के बच्चों को समर्पित किया। मुख्य अतिथि  प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर कहा की बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ और शीतल जल की सुविधा बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों के लिए अनिवार्य है। लायंस क्लब द्वारा यह प्रयास निःसंदेह समाज सेवा की मिसाल है। मैं इस कार्य के लिए क्लब की अध्यक्ष सुधा वर्मा जी और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूं और आशा करता हूं की भविष्य में भी इसी तरह समाज हित में कार्य करते रहेंगे। लायंस क्लब की अध्यक्ष सुधा वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा की हमारा क्लब सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव जागरूक और सक्रिय रहा है। विद्यालयों में जल सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। हमें गर्व है कि हम बच्चों के लिए उपयोगी यह सुविधा प्रदान कर सके। लायंस क्लब समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करता रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की हमारी यह पहल आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लायंस क्लब के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की हम लायंस क्लब हजारीबाग के प्रति अत्यंत कृतज्ञ हैं जिन्होंने हमारी आवश्यकताओं को समझते हुए विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई। यह वाटर कूलर निश्चित ही बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यक्रम में लायंस क्लब के सभी सदस्यगण, विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगणएवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद देव, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष साक्षी राणा, सत्यभामा देवी सहित कई लोग मौजूद रहें.