राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आदेश जारी कर विद्यालयों की समय सारणी में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। अब विद्यालय वर्ग केजी से वर्ग 8 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक संचालित होंगे। तथा वर्ग 9 से वर्ग 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जायेंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अत्यधिक गर्मी और लू से बचाना है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। यह आदेश दिनांक 26.4.2025 के प्रभाव से लागू होगा।