केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : बुंडू एस.एम.पावर प्राइवेट प्लांट लिमिटेड द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर कराई जा रही भूमि का सर्वे के खिलाफ लोहरसा के ग्रामीण गोलबंद होकर दर्शन गंझु की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गई ! जिसका संचालन कैलाश गंझू ने किया! मौके पर पंचायत मुखिया नेहा लकड़ा समेत लोहरसा, और इसके आसपास गांवों से सैकड़ों की संख्या महिला पुरुष
शामिल हुए! मौके पर पहुंचे लोगों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी हाल में किसी भी कंपनी को भूमि का अधिग्रहण करने नहीं देंगे!मौके पर दर्शन गंझु ने कहा कि हमारे पूर्वजों की धरोहर जल, जंगल, जमीन जो हमे विरासत में मिला है उसे किसी हाल पर नष्ट नहीं होने दिया जायेगा साथ ही कहा कि सीसीएल, या अन्य किसी भी कारपोरेट घराने को भूमि को अधिग्रहण नहीं करने देंगे!
मौके पर गणेश भोक्ता, करण मुंडा, राजू गंझू, सुखदेव गंझू, आनंद गंझू, मोदर गंझू, साधु गंझू,राम गुलवान गंझू, फागुन गंझू, शिवम् गंझू, श्रीकांत गांझू, शिवनाथ गंझू, कोलेश्वर गंझू, सोहराय गंझू, तेजन गंझू, उगन करमाली, सेजल गंझू, दीपक गंझु, पवन गंझु, दीपू गंझु, मोहन गंझू, तेजपाल गंझू, नियति तिग्गा, अनीता देवी, बरती देवी, जयमुनि देवी, दुलारी देवी, सावित्री देवी, रीना देवी, रीता देवी, सरिता देवी, फुलमनी देवी, भोला ठाकुर, संतोष ठाकुर, जागेश्वर, सहित अन्य मौजूद थे!