हज़ारीबाग जिला के तकिया मजार के समीप कुणाल मेडिकल हॉल का उद्घाटन आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा क्रांतिकारी गौतम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काटकर किया।
गौतम कुमार ने कहा कि यह मेडिकल दूर-दराज से आने वाले गरीब और असहाय लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।
वहीं मेडिकल के प्रोप्राइटर विजय कुमार दास ने बताया कि इस मेडिकल हॉल की शुरुआत सेवा भाव से की गई है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित सुविधा और सहायता मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ हर प्रकार के इलाज की सुविधा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार, मनोज कुमार साव, नरेश रजक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।