हजारीबाग डेंटल काॅलेज में पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने, न्याय एवं शांति का किया मांग।


वीभत्स आतंकी अमानवीय घटना का कठोर शब्दों में निंदा करता हूं, दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए - डाॅ प्रवीण श्रीनिवास

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। निर्दोष भारतीय की हत्या पर कड़ी निंदा की गई। जिसमें मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डाॅ के श्रीकृष्णा एवं उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव उपस्थित रहे। इस दौरान मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा देने, न्याय एवं शांति का मांग किया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारों के असहनीय दुख प्रति सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। दो मिनट का सामुहिक मौन धारण कर ईश्वर से मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया। मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने पहलगाम आतंकी हमले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस वीभत्स आतंकी अमानवीय घटना का कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सभी संकाय के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, डाॅक्टर्स, कॉलेज के कर्मचारी, यूजी और पीजी के छात्र एवं प्रशिक्षु शामिल रहे।