मांडू सांसद प्रतिनिधियों संग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि ने किया अहम बैठक, जनहित में कार्य में तेजी लाने हेतु दिए कई टिप्स

सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल की उपस्थिति में मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों का एक अहम बैठक सीसीएल जीएम कार्यालय सभागार चरही में आयोजित किया। जिसमें सांसद मनीष जायसवाल द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्य, उनके आने वाले क्षेत्र दौरे और विकास कार्यों से संबंधित आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा- परिचर्चा हुई। लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों को जनहित और क्षेत्रहित में कार्य करते हुए सेवा कार्य में सक्रियता बढ़ाने और सांसद संग जनता का अधिक से अधिक समन्वय स्थापित कराने हेतु कई टिप्स देते हुए अहम दिशा- निर्देश दिया ।

मौके पर विशेष रूप से बैठक में मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, मांडू विधानसभा सह- प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, मांडू मंडल सांसद प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, आरा मंडल सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार प्रसाद, टाटीझरिया सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार वर्णवाल उर्फ़ दीपू, चुरचू मंडल सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो मौजूद रहें ।