पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में खंडेलवाल समाज ने निकाला विशाल कैंडल मार्च


हजारीबाग - रविवार देर शाम खंडेलवाल समाज द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च महावीर स्थान से प्रारंभ होकर पंच मंदिर चौक होते हुए झंडा चौक पर जाकर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक युवतियां‌, बुजुर्ग और बच्चे बढ़-चढ़कर शामिल हुए और एकजुटता का परिचय दिया। मार्च के दौरान सभी ने हाथों में मोमबत्तियां‌ एवं पहलगाम के शहीदों को न्याय दो,आतंकवाद मुर्दाबाद,जैसे नारों से भरी तख्तियां थाम रखी थीं। पूरे मार्च का वातावरण गगनभेदी नारों और भारत माता की जय के उद्घोष से गूंजता रहा।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष यात्रीगण पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा बर्बर गोलीबारी की गई थी, जिसमें 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस अमानवीय घटना ने पूरे देश को क्षुब्ध कर दिया है। इसी दर्द और आक्रोश को स्वर देते हुए खंडेलवाल समाज ने यह कैंडल मार्च आयोजित किया, जिसमें समाज के लोगों ने भारी संख्या में सहभागिता की।

मार्च में महिलाओं की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही। समाज की अनेक बहनों और माताओं ने अपने हाथों में काले रिबन बांधकर आतंकवाद के विरुद्ध तीव्र विरोध दर्ज कराया। उन्होंने संदेश दिया कि आज की नारी न केवल संवेदनशील है, बल्कि राष्ट्र की पीड़ा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी भी है, समाज के युवाओं ने देशभक्ति के जोशीले नारों के साथ मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने संदेश दिया कि भारत का युवा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और वह देश की एकता एवं अखंडता के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।

झंडा चौक पर पहुंचकर सभी ने मोमबत्ती प्रज्वलित किया कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

श्यामसुंदर खंडेलवाल ने बताया की पहलगाम में निर्दोष श्रद्धालुओं की हत्या केवल एक समुदाय या क्षेत्र पर हमला नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर आघात है। खंडेलवाल समाज इस कायराना कृत्य की घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए। आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भारत से इसका नामोनिशान मिट नहीं जाता।

सी.ए अमित खण्डेलवाल ने कहा की पहलगाम में निर्दोष यात्रियों पर किया गया आतंकी हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ी कायरता है। यह संकल्प है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी आवाज लगातार बुलंद रहेगी। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को बख्शा न जाए और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जाए। भारत का युवा अब चुप नहीं बैठेगा।

यह जानकारी खण्डेलवाल समाज के मीडिया प्रभारी रितेश खण्डेलवाल ने दी.