पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग में बंदी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित समस्त व्यापारी वर्ग ने दिया समर्थन.
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में शनिवार हजारीबाग शहर पूरी तरह बंद रहा। फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर आयोजित इस बंदी में शहर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों, व्यावसायिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने एकजुटता के साथ भाग लिया। पूरे शहर में पूर्ण बंदी का माहौल रहा, केवल आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, एंबुलेंस, दवा दुकान और दूध वितरण सेवाओं को छूट दी गई थी।
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस बंदी का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि,
पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, वह केवल पर्यटको पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है। यह हमला हर भारतीय के हृदय को आहत करने वाला है। देश की एकता और अखंडता के खिलाफ ऐसी नापाक हरकतें किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। हम सबको एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी होगी।
विधायक प्रदीप प्रसाद, अपने कार्य से शहर से बाहर थे, विधायक सेवा कार्यालय को विशेष निर्देश देकर अपने कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद करवाया। इस प्रतीकात्मक कदम के माध्यम से उन्होंने बंदी को अपना नैतिक समर्थन और आतंकवाद के प्रति विरोध दर्ज कराया। शहर के प्रमुख बाजार जैसे मालवीय मार्ग, झंडा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड,सुंदरी मार्केट, गोला चौक पंचमंदिर चौक सहित सभी क्षेत्रों में व्यापारी संगठनों और आम जनता ने स्वस्फूर्त भागीदारी निभाई। बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और दुकानों के शटर बंद रहे। बंदी पूर्णतः शांतिपूर्ण रही। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दिन सतर्कता बनाए रखी। हजारीबागवासियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात देश की अस्मिता और अखंडता की आती है, तो वे एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो सकते हैं।