केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में सीसीएल के पहला कोल परियोजना चंद्रगुप्त कोल परियोजना के खुलने हेतु मार्ग प्रशस्त हो गया! माइंस खुलने हेतु परियोजना क्षेत्र के 699.38 हेक्टेयर वन भूमि का स्टेज टू पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा निर्गत कर दिया गया हैं! पत्र मिलते एमडीओ कंपनी शुशी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड खनन की तैयारी में जुट गया है! जून मध्य से परियोजना क्षेत्र के चट्टी बरियातू से खनन का कार्य प्रारंभ होगा!
कंपनी को स्टेज टू का पत्र मिलते ही शनिवार को हजारीबाग डीएफओ मौन प्रकाश अपने कर्मियों के साथ चंद्रगुप्त कोल परियोजना क्षेत्र के अधिग्रहीत जमीन का मुआयना किए! डीएफओ ने खनन का कार्य शुरू होने वाले क्षेत्र का हर पहलुओं पर एमडीओ से जानकारी लिया! डीएफओ ने खनन कंपनी को सरकार के नियमों का पालन करने का बात भी कहा!मौके पर एमडीओ जीएम आर एस यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थें!
ज्ञात हो कि केरेडारी के सीसीएल चन्द्रगुप्त कोल परियोजना के लिए केरेडारी व टंडवा अंचल के कुल 1495 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है! खनन का कार्य एमडीओ शुशी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है! जो 25 वर्ष तक कोयला खनन का कार्य करेंगी! परियोजना में 527.3 मिलियन टन कोयले का भंडारण है, जिसमे 631.10 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निकाला जायेगा! परियोजना से प्रति वर्ष 15 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है! वित्तीय वर्ष में सीसीएल को चंद्र गुप्त कोल परियोजना से तीन मिलियन टन कोयला निकालने का लक्ष्य रखा है!