हजारीबाग से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार की रात ढलाई का काम पूरा कर अपने गांव लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन अहले सुबह हादसे का शिकार हो गई। यह घटना गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे हुई जब गाड़ी में सवार सभी मजदूर ढलाई का काम करके अपने घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मजदूरों को काम पर लगाने वाला ठेकेदार अब तक घायलों को देखने अस्पताल तक नहीं पहुंचा है।
यह मजदूर हर दिन की तरह शहर में काम करने आए थे और रात को देर होने के कारण सुबह तीन बजे के करीब पिकअप से घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।