हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए भेलवारा से इचाक जा रहा था।
मृतक के परिवार ने बताया कि वे एक ऑटो में सवार होकर इचाक, हजारीबाग जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FZ-9777) ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही ने उनके परिवार को उजाड़ दिया।