स्कूल रु आर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन" को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


आज दिनांक 24 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में *स्कूल रु आर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन* विषय पर क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रमंडल हजारीबाग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला स्तरीय प्रभाग प्रभारी,विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,बीआरपी, सीआरपी गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा उक्त कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा किया गया।  यह कार्यक्रम दिनांक 21.4.25 से 10.05.25 तक संचालित है, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम *स्कूल रु आर 2025* के विषय बिंदुओं पर जानकारी दी गई,साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय में 100% नामांकन, 100% ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया गया। सभी भागीदारों को मिलकर *स्कूल रु आर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन* को सफल करने हेतु मिलकर एवं रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में प्रभाग प्रभारी अजय कुंडू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।