हजारीबाग में NTPC के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी


रोहित को स्वामी की रिपोर्ट

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा में अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब वे अपने कार्यालय जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। सुबह जब वे ऑफिस के लिए निकले, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी पीठ में लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

एनटीपीसी अधिकारियों में दहशत

इस हत्या के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जहां अधिकारियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि यह इलाका पहले भी आपराधिक घटनाओं का गवाह रह चुका है। करीब दो साल पहले इसी इलाके में रीत्विक कंपनी के जीएम को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।