केरेडारी : केरेडारी प्रखण्ड के चट्टीपेटो दूर्गा मण्डप के प्रांगण में गुरुवार को रामनवमी त्यौहार में शांति सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई!जिसकी अध्यक्षता सुनील साव एवं संचालन बसंत साव ने किया! त्यौहार मनाए जाने को लेकर समिति का भी गठन किया गया!इस बैठक में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया! वही मेला के दिन जुलूस को शांति सौहार्दपूर्ण निकालने पर सहमति बनाया गया!कार्यक्रम सफल बनाने के लिए शंकर साव को अध्यक्ष कार्तिक कुमार को सचिव कोषाध्यक्ष अजय कुमार को चयनित किया गया!वही संरक्षक के रूप में अरविन्द साव लक्ष्मण साव रवींद्र गुप्ता चित्तरंजन प्रसाद अमित गुप्ता प्रकाश साव सुनील साव बसन्त साव,शत्रुघ्न साव,सकूल साव समेत अन्य को बनाया गया!
इस मौके पर आदित्य कुमार, अभिमन्यु कुमार,तुलसी साव,विकास कुमार साव,रोहित कुमार,मिथलेश कुमार,विकास कुमार,संजय कुमार,नितेश कुमार,अमर कुमार, रवींद्र कुमार,दीपक कुमार,प्रकाश साव, अकल साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!