होली मनाएं खुशहाल,पशुओं तथा गौ माता का रखें ख्याल :– चंद्र प्रकाश जैन


हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने होली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस से एक विशेष अपील करते हुए कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस दिन लोग आपसी भेदभाव भूलकर रंग-गुलाल के माध्यम से खुशियां बांटते हैं। हालांकि, त्योहार की उमंग में हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों को भी नहीं भूलना चाहिए।

श्री जैन ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि होली खेलते समय पशुओं, विशेषकर गौ माता, स्ट्रीट डॉग्स और अन्य बेजुबान जानवरों को रंग-गुलाल से बचाने का प्रयास करें। रंगों में मौजूद रसायन पशुओं के लिए बेहद हानिकारक होते हैं, जिससे उनकी त्वचा में जलन, एलर्जी, आंखों में संक्रमण और सांस संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। कई बार रंग चाटने या शरीर पर लगने के कारण ये जानवर बीमार पड़ जाते हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि होली के दौरान पशुओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए हमें उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अनजाने में किसी पशु पर रंग डालते हुए दिखे तो उसे प्रेमपूर्वक ऐसा न करने की समझाइश दी जानी चाहिए।  चंद्र प्रकाश जैन ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की वे इस होली को सुरक्षित,पर्यावरण के अनुकूल और प्रेमपूर्वक मनाएं। पर्व की खुशियों को बनाए रखते हुए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति या पशु को किसी प्रकार की परेशानी न हो।