रामनवमी को लेकर हजारीबाग में भव्य तैयारियां, शांति और मर्यादा के साथ मनाया जाएगा पर्व।


रामनवमी को लेकर हजारीबाग में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष बसंत यादव ने शनिवार को सदर विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि इस बार रामनवमी शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

बसंत यादव ने आमजन से अपील की कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पर्व है, इसलिए सभी लोग मर्यादा में रहकर और नशामुक्त होकर इस पावन पर्व को मिलजुलकर मनाएं।

इसी क्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के तत्वावधान में दिनांक 3 अप्रैल को गांधी मैदान, मटवारी में भव्य श्रीराम उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव साबित होगा।

रामनवमी के शुभ अवसर पर 4 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे से बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः बुढ़वा महादेव परिसर में आकर संपन्न होगी।

रामध्वज के साथ सैकड़ों श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान जिला पुलिस बल और वालंटियर्स विशेष रूप से तैनात रहेंगे ताकि यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से पूरी की जा सके।