रिटायर्ड फुटबॉल क्लब एवं रिटायर्ड क्लब ओरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह सह फुटबॉल प्रतियोगिता


रविवार को रिटायर्ड फुटबॉल क्लब हजारीबाग एवं रिटायर्ड क्लब ओरिया के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया फूटबाॅल मैदान में होली मिलन समारोह सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह की शुरुआत होली की गीत- संगीत के साथ हुई। इस अवसर जमकर गुलाल उड़ाया गया। साथ ही एक-दुजे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। होली के रंग में लोग आपसी प्रेम एवं संद्भावना के साथ आपसी भाई- चारागी का संदेश दिया। होलीयना अंदाज में लोग खुब झुमे एवं लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान फूटबाॅल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवयुवक क्लब ओरिया बनाम स्पोर्टिंग क्लब जिनगा के बीच खेला गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर पहला सेमिफाइनल मुकाबला का शुरुआत कराया। दोनों ही टीमें अंतिम तक बराबरी पर रही। स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम ने टाइब्रेकर में नवयुवक क्लब ओरिया को हराकर 4-3 से विजेता बनी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम फाइनल में प्रवेश किया। दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला हजारीबाग एकाडमी एवं चरही स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। हजारीबाग एकाडमी की टीम 01 गोल से चरही स्पोर्टिंग क्लब को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद फाइनल मुकाबला हजारीबाग एकाडमी एवं स्पोर्टिंग क्लब जिनगा के बीच खेला गया। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त एवं अबीर- गुलाल लगाकर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ कराया। दोनों ही टीमे अनुशासित होकर शानदार खेल का प्रदर्शन दिया। फाइनल मुकाबला अंतिम तक बराबरी पर रही। संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक दृश्य मुकाबला में देखने को मिला। स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम ने हजारीबाग एकाडमी की टीम को टाइब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। प्रतियोगिता में विजेता स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम रही। इस अवसर पर खिलाडियों ने एक दुसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पुरूस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ द मैच स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम से राहुल कुमार को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज हजारीबाग एकाडमी से रमेश कुमार को दिया गया। प्रतियोगिता विजेता टीम स्पोर्टिंग क्लब जिनगा की टीम एंव उपविजेता टीम हजारीबाग एकाडमी की टीम को आकर्षक ट्राॅफी के साथ अतिथियों द्वारा पूरे टीम को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खेल भावनाओं एवं सिखने के उद्देश्य खेलने की सलाह दिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका में अशोक कुमार, नकुल कुमार, राजेंद्र कुमार, संजन कुमार पासवान, गौरव कुमार एवं दिलीप राम ने अपना सरहानीय योगदान दिया। मौके रिटायर्ड क्लब के सचिव सह नवयुवक क्लब के काॅच अभय शंकर पासवान ने कहा कि हजारीबाग मे फुटबॉल के लोकप्रिय खेल को बढावा देने एवं सबो को एक मंच पर लाने उद्देश्य से ही रिटायर्ड क्लब का गठन किया गया है। इसी उद्देश्य के साथ होली मिलन समारोह, ईद मिलन समारोह एवं जुनियर बच्चों को कैंप हरेक वर्ष आयोजन किया जाता है। भविष्य में भी खेल के बढावा देने के लिए रिटायर्ड क्लब हजारीबाग हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यकारी अध्यक्ष जमाल अहमद धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संगितमय, रंगमय एवं फुटबॉल खेल के अद्भुत संगम से क्षेत्र गुलज़ार हुआ। समाजिक एकजुटता एवं संबंधों को बढावा दिया गया। मौके पर विशेष रूप से समाजसेवी शंभु गोप, ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव, भैया मुरारी सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, गिरजा शंकर पासावन, उदय शंकर पासवान, नव क्लब के अध्यक्ष विनय यादव, उमेश पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, रिटायर्ड क्लब से सूरज थापा, जामाल अहमद, सुबोध कुमार, दिनेश कुमार, ललन राम, गोपाल राम, अभय शंकर पासवान, मनोज कुमार, राजेश्वर राम, परमेश्वर गोप, अजय कुमार, तपेश्वर यादव, शीतल पवन कुमार, बादल पासवान, शैलेश पासवान, बादल कुमार, बजरंगदल के सहसंयोजक गोविन्द यादव, हरि यादव, राहुल ठाकुर, नवीन कुमार एवं गुड्डु कुमार सहित नवयुवक क्लब ओरिया के भुतपूर्व खिलाड़ी एवं वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित थें।