सांसद मनीष जायसवाल के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ सुकल्याण मोइत्रा


हजारीबाग शहर के बड़कागांव रोड़ निवासी एसोसिएट प्रोफ़ेसर सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुकल्याण मोइत्रा ( पिता -स्व. सुभाष कुमार मोइत्रा) को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने इस संदर्भ में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है साथ ही डॉ. सुकल्याण मोइत्रा को भी इस संदर्भ में पत्र लिखकर सूचित किया है ।

डॉ. सुकल्याण मोइत्रा को इस नए दायित्व की सांसद प्रतिनिधि जायसवाल ने शुभकामनाएं और अनंत बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वास है कि आप विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हितार्थ अपनी सेवा ईमानदारी और निष्ठापूर्वक देंगे। इधर सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है ।