उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और उपायुक्त के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।
जनता दरबार में चौपारण से पहुंचे सीता राम पांडे ने खतियान की जमीन का रसीद निर्गत कराने का अनुरोध किया। मुसाफ्फिल थाना क्षेत्र के शिव शंकर साव ने अधिग्रहण भूमि का पूरा मुआवजा न मिलने और शेष जमीन के जबरन अधिग्रहण की शिकायत की। खिरगांव निवासी सोनू कुमार साव ने अपनी जमाबंदी की जांच कर उसे रद्द किए जाने की मांग रखी।
वहीं चुरचू से अनिता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बाधा उत्पन्न करने वालों की शिकायत की। कनहरी रोड, हजारीबाग के रूपेश कुमार ने पुराने समाहरणालय गेट पर दुकान आवंटन की गुहार लगाई। काजी मुहल्ला निवासी मोहम्मद अकबर अली ने पड़ोसियों द्वारा घर से जबरन निकाले जाने की धमकी की शिकायत की।
इचाक के भीम महतो ने ट्राइसाइकिल की मांग रखी, तो चुटियारो पंचायत के संतोष पांडे ने बंद जनवितरण प्रणाली दुकानों को फिर से शुरू कराने की बात कही।
इन सभी समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी विवाद, मुआवजा, जनवितरण प्रणाली और आवास योजना से जुड़े मामले सामने आए। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।