हजारीबाग में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिला उत्तम स्वास्थ्य का लाभ




हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित धर्मपुर पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों ने 51 जरूरतमंद ग्रामीणों का दांत एवं स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।


शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, आरबीएस और सामान्य स्वास्थ्य से संबंधित जांचें मुफ्त में की गईं। साथ ही, मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। मरीजों ने इस मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभ उठाकर संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल और हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।


शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष और डेंटल कॉलेज के सचिव डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य हर जरूरतमंद को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मरीजों की परेशानियों को कम करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।


इस मौके पर डेंटल कॉलेज और मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर कृष्णा राज, डॉक्टर स्नेहा सिंह, डॉक्टर प्रियंका गराई, डॉक्टर श्वेता कुमारी और पीआरओ राज कुमार दास सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं।