हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह की पहल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद समर्थकों द्वारा हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के शनिवार को बीच फल वितरण किया गया। फल वितरण के उपरांत बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों ने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
मौके पर विशेषरूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन, विवेक तिवारी, उदित तिवारी, कुल्तार सिंह, प्रणीत जैन, सिद्धांत कुमार उर्फ़ सिद्धू, विशेषांक वर्मा, शिवपाल यादव, रूपम ओझा सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।