रामगढ़ भाजपा परिवार ने सांसद मनीष जायसवाल संग केक काटकर धूमधाम से मनाया उनका जन्मदिन।


शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के रामगढ़ दौरे के दौरान उनके जन्मदिन को स्मरणीय बनाने के लिए रामगढ़ जिला भाजपा परिवार द्वारा रामगढ़ परिसदन सभागार में उनका जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रामगढ़ जिला भाजपा परिवार के सदस्यों ने बड़े ही अपनत्व भरे भाव से सांसद मनीष जायसवाल का सामूहिक रूप से केक काटवाया गया और फ़िर उन्हें पुष्पगुच्छ, पुस्तक भेंटकर और अंग- वस्त्र ओढ़ाकर स्नेहपूर्ण बधाई और शुभकामनाएं दिया गया। भाजपा परिवार के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल के लिए उत्तम स्वास्थ और दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना भी किया ।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ भाजपा परिवार का इस आत्मीय स्नेह और प्रेम हरे उद्गार के लिए आभार जताया और धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के अमूल्य आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम से भावुक, आह्लादित हूँ और आनंदित हूँ ।

रामगढ़ जिला भाजपा परिवार की ओर से सांसद मनीष जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर सदर अस्पताल, रामगढ़ में जरूरतमंद मरीजों के बीच शनिवार को फल वितरण किया गया। जिसमें खुद सांसद मनीष जायसवाल भी शामिल हुए और विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों के बीच सेवा, केला और संतरा का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने सदर अस्पताल, रामगढ़ के विभिन्न वार्डों और अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया और यहां इलाजरत मरीजों से भी मिल रही सुविधा की जानकारी ली ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ भाजपा परिवार के सेवा के इस कार्य में मुझे भी सम्मिलित होकर अपने हाथों से फल वितरण करने का पुनीत अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे जन्मदिन पर सेवा की अनुभूति का खास एहसास कराता है। सेवा के इस भाव को हमेशा बरकरार रखने की यह प्रेरणा जीवन भर इसी प्रकार बनी रहें ऐसा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ।

रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा रंजीत पांडेय, रणजीत सिन्हा,राजू चतुर्वेदी, अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, रंजन सिंह फौजी, मनोज गिरी,सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी,प्रीतम कुमार झा, दिलीप सिंह,सूरज कुमार, बबली सिंह,धनंजय पुटूस,बृजेश कुमार ,योगेश कुमार, बृजेश पाठक सूर्यास्तम श्रीवास्तव, भीम सिंह चौहान, सनी कुशवाहा, संतोष शर्मा, गणेश स्वर्णकार, महेंद्र प्रसाद, संजय शाह, विनोद राम, पंकज शाह, राहुल पासवान ,सूरज वर्मा,नरेश कुमार, विक्की कुमार, मनसुख बेदिया, बबली सिंह, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।