हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों को उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान

हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय, समाज सेवा में हजारीबाग यूथ विंग की भूमिका प्रेरणादायक :– नैंसी सहाय


हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हजारीबाग यूथ विंग संस्था नामक प्रशस्ति पत्र उपायुक्त नैंसी सहाय के कर-कमलों से प्रदान गया, यह कार्यक्रम उपायुक्त सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में बराबर की भूमिका निभाते हैं और उन्हीं के समर्पण एवं मेहनत के परिणामस्वरूप संस्था निरंतर सफलतापूर्वक समाजहित में कार्य कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से 3 मार्च को आयोजित भव्य रक्तदान शिविर का उल्लेख किया, जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर में 221 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिला।

उपायुक्त  नैंसी सहाय ने अपने संबोधन में हजारीबाग यूथ विंग के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों को समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए युवाओं को ऐसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात उपायुक्त महोदया ने हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सदस्यों के चेहरे पर गर्व, खुशी और उत्साह का भाव देखने को मिला।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ने उपायुक्त महोदया का आभार प्रकट किए उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्था के सभी सदस्यों के समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है, जो भविष्य में भी समाजहित के कार्यों को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।