रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट - हजारीबाग-टंडवा मुख्य पथ पर केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहाबागी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कोयद गांव निवासी गणेश साव (उम्र 30 वर्ष) पिता लालो साव के रूप में हुई है।
घटना के बाद मृतक के पिता, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
कैसे हुई दुर्घटना?
जानकारी के अनुसार, गणेश साव अपनी बाइक (नंबर JH2AZ-6376) से टंडवा से केरेडारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही अमन बस (नंबर J02AR-4831) की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही है समझाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक परिजन और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
परिजनों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजे की घोषणा नहीं होती, वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर आगे क्या कदम उठाया जाता है, यह देखना बाकी है।