दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में हजारीबाग की बेटी और बहू एकता राजहंस ने मिस इंडिया 2025 और मिस झारखंड क्वीन का खिताब अपने नाम किया है। एकता की इस शानदार जीत से न सिर्फ हजारीबाग बल्कि पूरे झारखंड का नाम रौशन हुआ है।
एकता राजहंस हजारीबाग शहर की कानी बाजार स्थित आशा अपार्टमेंट में अपने ससुराल में रहती हैं, जबकि उनका मायका कांग्रेस ऑफिस रोड में है। एकता का कहना है कि वह फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्हें गर्व है कि उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के उमराव होटल में 25 मार्च से 28 मार्च तक किया गया। प्रतियोगिता की आयोजक विनीता श्रीवास्तव थीं। वहीं, निर्णायक मंडल में बॉलीवुड एक्टर राहुल देव और मॉडल आरुषि निशांक शामिल रहे।
मिस इंडिया बनी एकता ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से कुल 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से प्रतिभागी आए थे। लेकिन झारखंड से वे अकेली प्रतियोगी थीं।
चार राउंड में बंटी इस प्रतियोगिता में फर्स्ट राउंड ट्रेडिशनल वॉक, सेकंड राउंड ब्रांडेड टी-शर्ट वॉक, थर्ड राउंड ब्लैक ड्रेस वॉक और फाइनल राउंड में डिजाइनर ड्रेस वॉक के साथ प्रश्नोत्तर राउंड रखा गया था। सभी राउंड में एकता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों का दिल जीत लिया।
हजारीबाग की इस बेटी ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, आत्मविश्वास और जुनून से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।