हजारीबाग सांसद व बड़कागांव विधायक ने केरेडारी में रामनवमी अखाड़ों को शस्त्र वितरित किया


केरेडारी जूनियर किड्स स्कूल परिसर में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने संयुक्त रूप से केरेडारी प्रखण्ड के 80 रामनवमी अखाड़ों के अध्यक्ष एवं सचिवों के बीच ग्यारह-ग्यारह लाठी और एक तलवार का वितरण किया।

इस शस्त्र वितरण समारोह में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामनवमी पुराने समय से शस्त्र संचालन की परंपरा रही है, जिसे बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के राम भक्तों द्वारा लाठी, तलवार, गदा और अन्य पारंपरिक शस्त्रों के साथ हैरतअंगेज कला-कौशल का शानदार प्रदर्शन करना चाहिए। लेकिन हाल के दिनों में इस परंपरा में बदलाव देखा जा रहा है, जिसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है।

विधायक रौशनलाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में प्राचीन संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जुलूस को नशामुक्त रखते हुए पारंपरिक शस्त्रों के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला जाए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पारंपरिक हथियारों का दुरुपयोग न करें, बल्कि इन्हें केवल कला-कौशल प्रदर्शन के लिए ही उपयोग करें।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी सावनल, पंकज साहा, नरेश कुमार महतो, उपेंद्र सिंह, बालगोविंद सोनी, अशेश्वर यादव, मनोहर साव, महेंद्र सिंह, कंचन यादव, अमित गुप्ता, बद्रीनारायण सिंह, बैजनाथ तिवारी, प्रीतम साव, टिकेश्वर साव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।