बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है - डाॅ प्रवीण श्रीनिवास
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल एवं संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखण्ड के सखिया स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में डेंटल स्क्रीनिंग कैंप, अभिभावक परामर्श और स्कूल स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निशुल्क दंत जांच, नेत्र जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य की जांच बच्चों एवं जरूरतमंदों को किया गया। चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल एवं उपचार पर परामर्श दिया गया। पेडोडोंटिक्स संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति सिंह ने दांतों की देखभाल एवं उपचार पर परामर्श दी। दांतों में होने वाली गंभीर बिमारीयों को भी अवगत कराया। मिशन होस्पिटल के नेत्र विभाग राहुल कुमार के नेतृत्व में नेत्र स्क्रीनिंग कैंप किया गया। बच्चे एवं जरूरतमंदों का नेत्र का जांच हुआ। इस दौरान स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें 179 बच्चे, शिक्षक एवं जरूरतमंदों का जांच हुआ। मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव एवं मिशन होस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। स्नातकोत्तर छात्रा डॉ. श्रेयशी सेठ, डॉ. अमित प्रकाश और डॉ. मंशी महाराज के अलावे प्रशिक्षु समीक्षा, प्रियांशु और अवनी सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना योगदान दिया। मौके पर लिटिल फ्लावर के प्राचार्य प्रवीण कुमार, उप प्राचार्य अनील कुमार, शिक्षक समीर अलाम, रोहित कुमार, उमेश कुमार यादव एवं विक्रम कुमार रविदास सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।