हजारीबाग: होली और रमजान के मद्देनजर हजारीबाग समाहरणालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार और बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने की। बैठक में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने और सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने, कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैयार करने और होलिका दहन स्थलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
इस दौरान कोयला और बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमारी करने का आदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।