हजारीबाग में ईद उल फितर पर दा सोशल यूनियन ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने किया शरबत वितरण


हजारीबाग: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दा सोशल यूनियन ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने ईद उल फितर के शुभ अवसर पर हजारीबाग सदर प्रखंड के बक्सपुरा में शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और ईद की खुशी के मौके पर एक-दूसरे को बधाइयां दीं।

ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद नेमतुल्ला ने कहा कि संस्था वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और हर त्योहार पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री, शरबत व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण करती है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा देना है।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष माविया नज़र ने अपने हाथों से लोगों को शरबत बांटा, वहीं मसूद आलम ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शरबत वितरण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका: असलम आलम, असादुल्लाह, अनवर उल्ला, जाकीम, अफान आलम, नसीम खान, मोहम्मद ताबीज, राज, ओसामा, अयान, शाहबाज, हंजला, अनस, छोटे, सद्दाम, तसाउर, मौलवी आज़म, मन्ना बाबा, आबीर, ताज, सूरज, रवि, करन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
शरबत वितरण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का संदेश जाता है।