केरेडारी: होली मिलन समारोह में झांकियों संग मनी रंगों की होली, समाज को नई दिशा देने का संकल्प


 रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट - 
केरेडारी प्रखंड के पचड़ा पंचायत भवन में जन कल्याण रूरल डेवेलपमेंट सोसायटी के सौजन्य से हर साल की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सोसायटी के अध्यक्ष महेश प्रसाद साव ने किया, जिसमें सोसायटी के सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा।

🎭 राधा-कृष्ण झांकियों के साथ प्रस्तुत हुआ सांस्कृतिक नृत्य
समारोह में पुतलियां से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण झांकियों के साथ शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

🗣️ समाज को नई दिशा देने का संकल्प
मुखिया सह सोसायटी के अध्यक्ष महेश प्रसाद साव ने कहा कि "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज की बुराइयों को जलाकर नए समाज के निर्माण का अवसर है। हमें नई सोच और नए संस्कार के साथ परिवार और समाज को बेहतर दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए।"

🎉 सम्मानित अतिथि और गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस से रीता देवी, रीना देवी, रेनू कुमारी, आशा देवी, मालती देवी, सावित्री देवी, द्रोपदी देवी, अनीता देवी, दसनी देवी, संतोष कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, पूर्व उपमुखिया कृष्ण कांत कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य तेजो साव, छोटेलाल कुमार, फुनेश्वर रजक, बैजनाथ राणा, सिकंदर साव, बिहारी पासवान, रतन साव, रवि कुमार, रंजीत रजक, सूरज कुमार, आदित्य साव, बसंत कुमार, अमृत साव, जागेश्वर साव, मिथुन पासवान, पप्पू प्रजापति, कंचन देवी, छोटू राम, मटन साव समेत कई महिला-पुरुषों ने भाग लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

🌸 समारोह में उल्लास और भाईचारे का माहौल
इस आयोजन ने समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले और होली के रंगों के साथ खुशियों में रंग गए।