अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय शामिल हुई। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नारी का सम्मान ही समाज की वास्तविक प्रगति है। हर सफल महिला के पीछे उसकी मेहनत संघर्ष और आत्मविश्वास होता है सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है महिलाएं किसी से कम नहीं वह अपने बलबूते इतिहास रचने की क्षमता रखती है।

आज अंतर्राष्ट्रीय 8 मार्च को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्ट जागृति के बारे में सभी महिलाओं से जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट जागृति बच्चियों के शिक्षण उत्थान के लिए कार्य कर रही है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है इसके रोकथाम के प्रयास प्रोजेक्ट जागृति के माध्यम से किये जा रहे हैं, यह प्रोजेक्ट महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। कुछ महिलाओं और बच्चियों ने ग्रामीण स्तर पर अच्छा कार्य किया है। प्रोजेक्ट जागृति ग्रामीण स्तर पर बच्चियों के ड्रॉप आउट या अन्य समस्याओं पर भी कार्य कर रही है,बच्चियों को बेहतर जीवन मिल सके इस पर भी अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि परिवार में रह रही महिलाएं अगर कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें सपोर्ट करें। महिलाएं अपना आत्मविश्वास और सम्मान बनाए रखें। उपायुक्त ने पुनः सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को पीएम मातृत्व वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य सरकार द्वारा महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

वित्तीय वर्ष 2025 24 25 में राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से दो-दो लाख रुपए का चेक दिया गया। जिसमें बड़कागांव लंगातू ग्राम की निवासी सावित्री कुमारी, डाड़ी प्रखंड के गीद्दी (ए) निवासी प्रीति कुमारी,चौपारण के वृंदा पंचायत की प्रीति कुमारी, हजारीबाग ग्रामीण के दारू पंचायत की मधु कुमारी एवं बरही प्रखंड के बरही पश्चिमी निवासी निजहत नाज़नीन को उपायुक्त के हाथों दो दो लाख रुपया का चेक वितरित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय,हजारीबाग के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 29 सेविकाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं के लिए संचालित विद्यालय/आवासीय विद्यालयों में सेनेटरी नैपिंग नैपकिन वेंडिंग मशीन की अधिष्ठापन की स्वीकृति उपायुक्त ने पूर्व में दी थी, जिसे आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा चयनित विद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं 7500 सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।

इस कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मां देव प्रिया,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती निवेदिता राय, सामान्य शाखा पदाधिकारी श्रीमती सना उस्मानी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार एवं जिला कोषागार पदाधिकारी श्री उज्जवल चौरसिया मौजूद रहे।