केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र प्रस्तावित कोल ब्लॉक रश्मि माइनिंग प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग को लेकर हेवई पंचायत भवन में ग्रामीणों की एक बैठक हुई! जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी निरंजन साव ने किया! जबकि संचालन समाजसेवी अमित दुबे ने किया!बैठक में ग्रामीणों में एक स्वर में कहा कि यह भी कम्पनी आकर अन्य कम्पनियों की तरह शोषण करेगी,इसलिये इस कम्पनी को कोई हाल में खुलने नही दी जाएगी!यह कम्पनी केरेडारी प्रखण्ड के बेंगवरी हेवई बेलतु कंडाबेर गरीकला बरियातू पंचायत के गांवों के जमीन अधिगृहित करेगी! जिसका विरोध ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से किया! साथ हीं बीजीआर माइनिंग के द्वारा कोयला खनन के दौरान उड़ने वाले धूल कण से उत्पन्न प्रदूषण की समस्या पर भी ग्रामीणों ने गंभीरता पूर्वक चर्चा किया! जिसका विरोध करने की बात ग्रामीणों ने कही!मौके पर बालदेव महतो,मनोज कुमार साव ,तिलेश्वर महतो गुलाब राम रवी,सुखदेव साव,साजन कुमार, तुलसी पासवान,महाबीर महतो,अशोक सिह, रुस्तम अंसारी,करण कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भू रैयत उपस्थित थे!