पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने मानवता की मिशाल पेश की


केरेडारी : केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क पर दोपहर सवा दो बजे के आस पास दो मोटर साइकिल सवार लोगों की टक्कर हो गई!टक्कर में मोहटीकरा गांव का एक आदमी देशवारी गांव के समीप घायल हो गया! जहां काफी देर बीत जाने के बाद भी उसे इलाज हेतु किसी ने सहायता नही किया! घटना स्थल पर घायल व्यक्ति तड़प रहा था! इसी दौरान पगार ओपी थाना प्रभारी विक्की ठाकुर दल बल के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे! उन्होंने केरेडारी के एक पत्रकार  के हाथ देने के बाद मौके पर रुके और घायल का मदद करते हुए तुरंत समुचित इलाज का प्रबंध कराने हेतु केरेडारी अस्पताल पहुंचाया! थाना प्रभारी के सहयोग की देखते क्षेत्र में उनके मानवता की मिशाल की चर्चा चहुंओर है रही है! की पुलिस महकमा में भी मानवता जिंदा है!थाना प्रभारी ने बताया की घायल को अस्पताल तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य था!