
शनिवार को एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) कुमार गौरव की नृशंस हत्या के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद और गंभीर घटना है, लेकिन हमें न्याय प्रणाली और प्रशासन पर विश्वास रखना चाहिए। पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है, और मुझे भरोसा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, हम सरकार से मांग करते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र और वहां कार्यरत अधिकारियों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। मैं खुद इस मुद्दे पर लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मुन्ना ने एनटीपीसी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, हमें डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करना होगा ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके। उन्होंने कुमार गौरव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हरसंभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई में उनका पूरा सहयोग रहेगा।