हजारीबाग में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित


हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के आवास पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में सद्भावना विकास मंच, अंजुमन इस्लामिया, एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुम्मे की नमाज सभी लोग अपने-अपने मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा करेंगे और दोनों समुदाय आपसी सहयोग बनाए रखेंगे। किसी भी तरह की छोटी-मोटी गलतफहमी को मिल-बैठकर सुलझाने की सहमति बनी, जिससे प्रशासन पर अनावश्यक दबाव न बने और हजारीबाग की अमन-शांति बरकरार रहे।

पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई कि सभी लोग शांति और सौहार्द्र बनाए रखें और किसी भी अफवाह से बचें। बैठक का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग को एक मिल-जुलकर रहने वाला शांतिपूर्ण शहर बनाए रखना था, जिसमें सभी ने अपनी सकारात्मक भागीदारी दिखाई।