अधीक्षक ने सांसद को दिया लिखित जवाब, बताया रविवार को लैब करेगा कार्य, कम्बल, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए नहीं लगेगा सिक्योरिटी मनी
हजारीबाग के सदर अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर निरंतर गंभीर और सक्रिय रहने वाले हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बीते शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति, उपाधीक्षक डॉ.ए.के.सिंह से मिलकर अस्पताल की कुव्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए थे। सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा किए गए सवालों पर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी घिरते नजर आए थे। सांसद मनीष जायसवाल ने जनहित में अस्पताल परिसर में अधिष्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट वर्षों से बंद होने, पंजीकरण काउंटर में मेन पावर की कमी, विभिन्न वार्डों में बेडशीट, कम्बल, व्हील चेयर, स्ट्रेचर के लिए मरीजों के परिजनों से मोबाइल या 100 रुपए जमा कराए जाने, विभिन्न वार्डों में कैथेटर लगाने, ड्रेसिंग करने सहित अन्य सुविधाओं के लिए मनमानी वसूली किए जाने, रविवार की रात को अस्पताल का जांच घर कार्य नहीं करने, हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर दूसरी पाली के ओपीडी और विशेषकर रात्रि में उपलब्ध नहीं रहने, लेबर रूम में मनमानी वसूली किए जाने, अस्पताल का अल्ट्रासाउंड अब तक चालू नहीं किए जाने, पोस्टमार्टम में देरी एवं चिकित्सकों की मनमानी के कारण कईबार मुर्दों के साथ परिजनों को घंटे इंतजार कराए जाने, ब्लड बैंक का प्लाज्मा सेपरेशन का कार्य शुरू नहीं हो पाने और हॉस्पिटल कैम्पस में कर्मियों द्वारा व्यसन का सेवन किए जाने सहित अन्य मामलों पर गंभीरता से सवाल उठा और इस पर लिखित जवाब मांगा। जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ जमीनी हकीकत से रूबरू कराते सांसद मनीष जायसवाल के इन सवालों के उठाए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन और यहां के कर्मियों में हड़कंप मच गया ।
सांसद मनीष जायसवाल के जरूरतमंद मरीजों के हित में सक्रियता और सजगता का प्रतिफल हुआ की उनके अस्पताल निरीक्षण के कुछ ही घंटे बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और तत्काल उन्हें लिखित जवाब भेजा साथ ही उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर पहल करते हुए सुधार की गई ।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने सांसद मनीष जायसवाल को जो लिखित जवाब दिया उसमें बताया गया कि रविवार को क्लीनिकल पैथोलॉजी में जांच सुचारू करने का निर्देश दे दिया गया है, बेड़शीट, कम्बल, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर सहित अन्य मरीजों के जरूरत के समान में कोई राशि या सामान सिक्योरिटी के रूप में जमा नहीं लेने का निर्देश दे दिया गया है, लेबर रूम सहित अन्य वार्डों में कैथेटर लगाने या ड्रेसिंग करने सहित अन्य जरूरी इलाज सेवा में किसी प्रकार की मनमानी नहीं करने का निर्देश कर्मियों से दिया गया है साथ ही इन मामलों में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है, पोस्टमार्टम हाउस के विभागाध्यक्ष को पोस्टमार्टम का समय करने का निर्देश दिया गया है, ब्लड बैंक का प्लाज्मा सेपरेशन का कार्य शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मरम्मती का कार्य डीएमएफटी हजारीबाग के द्वारा कराया जा रहा है और सभी विभागाध्यक्षों की बैठक कर चिकित्सकों की ड्यूटी ससमय सुनिश्चित कराने की दिशा में सकारात्मक पहल किया गया है ।
सांसद मनीष जायसवाल के निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों के सभी बेड में बेडशीट उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भी मुस्तैद देखे जा रहें हैं ।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि जन- जरूरतों की सेवा में अस्पताल से संबंधित विषयों पर हम सक्रिय और मुस्तैद रहें हैं और आगे भी रहेंगे ।