रक्तदान शिविर की सफलता पर हजारीबाग यूथ विंग हुआ सम्मानित,उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बीते 3 मार्च को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 221 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रह किया गया। इस शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रयास से रक्त संग्रह किया गया. यह रक्तदान शिविर समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस सफल आयोजन के उपरांत, सोमवार को हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय कक्ष में  उपायुक्त नैंसी सहाय ने हजारीबाग यूथ विंग को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी इस सामाजिक पहल के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास सराहनीय है। रक्तदान महादान है और आपके इस योगदान से कई जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकेगा। समाज के प्रति आपकी यह निष्ठा और समर्पण अनुकरणीय है। उपायुक्त ने आगे कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है और हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की वे भी आगे आकर इस प्रकार के मानवीय कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के अंत में हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने उपायुक्त महोदया एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा आयोजित इस भव्य रक्तदान शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग ने समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। 221 यूनिट रक्त संग्रह करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, जो दर्शाता है की युवाओं में समाज के प्रति जागरूकता और सेवा भाव कितना प्रबल है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है, और इस दिशा में हजारीबाग यूथ विंग का योगदान वास्तव में सराहनीय है। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हम हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों, रक्तदाताओं एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में परोपकार और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करता है। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्त का संग्रह होना यह साबित करता है कि हमारे समाज के युवा मानव सेवा के लिए तत्पर हैं।

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की इस रक्तदान शिविर की सफलता हमारे संगठन के सदस्यों की कड़ी मेहनत और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 221 यूनिट रक्त का संग्रह होना यह दर्शाता है कि लोगों में दूसरों की सहायता के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ रही है।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज,अभिषेक कुमार पांडे,अजीत चंद्रवंशी,विकाश तिवारी, मोहम्मद ताजुद्दीन, विवेक तिवारी,उदित तिवारी,सिद्धांत जैन,प्रणीत जैन, सिद्धू कुमार,विनय पांडे,सनी सलूजा, कुल्तार सिंह,प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद थें.