बोकारो जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर कुल 45 चोरी की गई बाइक बरामद की गई हैं।
बोकारो शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की और तकनीकी इनपुट व गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की गई बाइक के ठिकानों का खुलासा किया, जिसके बाद विभिन्न स्थानों से 45 दोपहिया वाहन बरामद किए गए।
फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और यह जांच कर रही है कि चोरी की गई इन बाइकों को कहां और कैसे बेचा जाता था। इस पूरे मामले पर पुलिस जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।