करुणा की सागर दया की देवी है नारी,ममता की सागर और क्षमा की मूरत है नारी ,प्रकृति का रूप और सहनशीलता का स्वरूप है नारी,जननी जन्मदात्री दुर्गा शक्ति स्वरूपा भगवती है नारी। महिलाओं के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती
समाज में उनके अहम योगदान को भूलना नहीं चाहिए और समाज हम सब लोगों से मिलकर बना हैं। अगर हम औरत का सम्मान करेंगे, उनकी इज्जत करेंगे तो वे समाज को यानि हमारी दुनिया को खूबसूरत बना सकती हैं इसी उद्देश्य को लेकर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप के साथ लायंस क्लब आफ हजारीबाग रोरिंग,एवं जन जागरण केंद्र हजारीबाग द्वारा संयुक्त रूप से साईं बैंक्वेट हॉल में वूमेंस प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या रुचि कुजूर, निदेशक जिला ग्रामीण विकास शाखा हजारीबाग मां देव प्रिया,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार के साथ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्री राजीव आनंद,जन जागरण केंद्र के सचिव श्री संजय सिंह,समाजसेवी शेफाली गुप्ता,तरंग ग्रुप के सचिव अमित गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर अतिथि सभी एक स्वर में कहा कि इस तरह का आयोजन एवं प्रोत्साहन महिलाओं को समाज में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। पुष्पदीप संगीत संस्थान द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से शुभारंभ एवं डांस पैराडाइज के नृत्य से समाप्त हुए इस कार्यक्रम में हजारीबाग की वैसी सभी सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने सामाजिक कार्य से समाज को एक नई दिशा प्रदान की। सम्मानित महिलाओं में प्रमुख रुप से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए झारखंडी संस्कृति को अन्य देशों में फैशन के माध्यम से पहुंचाने वाली मिस ग्लोबल ट्राइबल क्वीन पूजा लकड़ा,पत्रकारिता के क्षेत्र में कम समय में पहचान बनने वाली अपराजिता पाण्डेय,समाजसेवा के क्षेत्र में बरकट्ठा के ग्रामीणों के सहयोग लिए हमेशा तत्पर रहने वाली कुमकुम देवी,आश्रय फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना में बेहतरीन कार्य करने वाली डॉक्टर अमला राणा,लायंस क्लब से जुड़ कर लगातार कई साल से समाज सेवा करने वाली स्वाति वर्मा को,परी फाउंडेशन से जुड़ कर महिलाओं के मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने के क्षेत्र में कार्य के लिए मनोरमा देवी उर्फ साक्षी राणा को,गरीब बेटियों को फ्री में ब्यूटीशियन का ट्रेनिंग एवं उनकी शादी में फ्री में मेकअप करने वाली आशु प्रिया,साहित्य एवं काव्य क्षेत्र में बड़ों के साथ बच्चों के लिए बाल काव्य मंच का निर्माण करने वाली मोना बग्गा को इस वर्ष वूमेन प्राइड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। मंच संचालन अपराजिता तिवारी के द्वारा किया गया ।तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य था महिलाओं को जो समाज के लिए अच्छा कर रही हैं उनको प्रोत्साहित करना। इस अवसर पर प्रमुख प्रायोजक सह आयोजन समिति सदस्य राजीव आनंद, संजय सिंह के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार एवं सदस्य दीपक कुमार गुप्ता, शिवानी प्रिया,अमित कुशवाहा, इंद्रजीत भारती, अगस्त्या कुमार उपस्थित थे।