लातेहार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक लातेहार के निर्देश पर लातेहार थाना गेट के सामने बेरीकेटिंग लगाकर एक टाटा कंपनी के ट्रक (नंबर - OUP13CT-8340) को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में पत्ता गोभी की आड़ में छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने ट्रक से कुल 11,292 पीस शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनमें -
• 750ml की 215 कार्टून (2580 पीस)
• 375ml की 71 कार्टून (1704 पीस)
• 180ml की 146 कार्टून (7008 पीस)
शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शराब डालटेनगंज से रांची की ओर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।