कोडरमा पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड पर ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ठग रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी YouTube चैनल Defence-93 के माध्यम से ऑनलाइन क्लास कर रहे छात्रों को CRPF, BSF सहित अन्य संस्थानों में नौकरी और अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने का झांसा देता था। इसके बदले वह मोटी रकम वसूलता और फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराता था।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।