माता सबरी की जयंती पर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजा केरेडारी!


रोहित को स्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी : भुइंया समाज केरेडारी के तत्वावधान में कौलेश्वरी बागी में माता सबरी जयंती मनाई गई! इस अवसर पर पूजा स्थल कौलेश्वरी बागी से सैकड़ो महिलाओ ने कलश लेकर केरेडारी डैम पहुँची! वहाँ विधिवत पूजा अर्चना किया!साथ ही कलश लेकर महिलाएं बंगला टाँड़ होकर केरेडारी मुख्य चौक पहुँची! उसके बाद डैम होकर पुनः पूजा स्थल पहुँची, कलश यात्रा में जय श्री राम,हर हर महादेव के नारे लगाए जा रहे थे।अंत मे पूजा स्थल पर पहुँचकर श्रद्धालु माता सबरी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना किया गया।इसके ततपश्चात जयंती की शुरुआत की गई।जयंती समारोह में एक एक महिला पुरुष माता सबरी के चित्र में माल्यार्पण किया।मौके पर उपस्थित आजसु प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज साहा, भाजपा मंडल महामंत्री नरेश कुमार महतो,बैजनाथ महतो ने संयुक्त रूप से माता सबरी के जीवन काल पर विस्तार से चर्चा किया।साथ ही कहा कि माता सबरी के श्रद्धा को देखते हुए भगवान राम ने सबरी के जूठन बैर खाये थे,इन बातों से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनु कुमार ने किया।जबकि संचालन सचिव बलराज भुइयां ने किया।मौके पर गुडन भुइयाँ, कमलेश भुइयां, सुरेश भुइयां, कैला भुईयां, तेतर भुईयां, बहादुर भुईयां, बिजय भुईयां, प्रकाश भुइयाँ, संतोष भुईयां, रोहित भुईयां,सागर भुईयां,कृष्णा भुईयां, महाबीर भुईयां समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।