पेजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न।


समाहणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग जिले को पेयजलापूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करना था। जल जीवन मिशन अंतर्गत JJM Monitoring Cell बनाने के लिए  द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही गृष्म ऋतु के लिए चापाकल एवं जलमीनार का सर्वे कर दुरूस्त करने का भी निदेश दिया गया, ताकि गृष्म ऋतु में पेयजल की समस्या दूर की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) अंतर्गत विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। 

योजनाओं के वर्तमान कार्यों, उनकी प्रगति मेंआ रही चुनौतियों एवं समाधान के उपायों पर चर्चा की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जल आपूर्ति परियोजनाओं की स्थिति पर विशेष जोर दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की स्थिति की नियमित जांच की जाए और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुधार किया जाए।

 उक्त बैठक सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हजारीबाग तथा सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।