केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड के पहरा गांव निवासी प्रभु कुमार ने उपरौल मुख्य पथ से श्मशान घाट तक की सड़क निर्माण को लेकर डीएमएफटी मद से रैयती जमीन में जबरन कार्य कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभु कुमार ने हजारीबाग उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, केरेडारी अंचल एवं केरेडारी थाना में ज्ञापन सौंपा है।
प्रभु कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि पहरा गांव निवासी पवन साव (पिता विशेश्वर साव) ने जबरन उनकी जमीन पर सड़क बना दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनके भाई ईश्वरी साव ने इस कार्य को रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
प्रभु कुमार के भाई दुखी साव, ईश्वरी साव एवं गांव के जगनंदन साव व संतोष साव समेत अन्य ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि पवन साव ने दबंगई दिखाते हुए जेसीबी मशीन से गार्डवाल और सड़क का निर्माण करवा दिया है। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया गया है।
संवेदक ने दी सफाई
इस बीच, संवेदक पवन साव ने कहा कि उन्होंने गांव वालों की मर्जी से सड़क एवं गार्डवाल का निर्माण कराया है। मामले को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।