सांसद मनीष जायसवाल ने आहूत की विशेष बैठक, लोकसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी अध्यक्ष और महामंत्री हुए शामिल


हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल अपने बढ़ते कदम और दायरे के साथ अपने सेवा कार्यों का भी विस्तार लगातार संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कर रहें हैं। निरंतर क्षेत्र दौरा कर जहां विभिन्न क्षेत्रों की जनसमस्याओं से रूबरू हो रहें हैं वहीं जनहित में समस्याओं के निदान को लेकर भी सजग हैं। उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में अपने सेवा विस्तार और आगामी जनहित के कार्यों को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सांसद सेवा कार्यालय, हजारीबाग के सभागार में संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों की एक बैठक आहूत की। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अति कामकाजी और महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सेवा और विकास के कार्यों के विस्तार में भाजपा के कार्यकर्ताओं का अहम भूमिका बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उनसे सहयोग कर जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को समाज के जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीते दिनों हजारीबाग की धरती पर उनके द्वारा आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 के माध्यम से 101 जरूरतमंद जोड़ों के सामूहिक विवाह को संपन्न कराने में अपार सहयोग के धन्यवाद दिया और इस आयोजन  को ऐतिहासिक और अभूतपूर्ण बनाने के लिए बधाई दिया। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल ने अपने आगामी गतिविधियों और जनहित के सेवा कार्यों के बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इन कार्यों में अपनी महत्ती भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सहयोग करने का अपील किया। आने वाले दिव्यांग और वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क उपकरण/ पंजीकरण शिविर के लिए प्रचारित करने, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद बहन- बेटियों तक लहंगा पहुंचाने और आने वाले रामनवमी में लोकसभा क्षेत्र के सभी अखाड़ों तक पारंपरिक अस्त्र- शस्त्र प्रदर्शन कला- कौशल को जीवंतता प्रदान करने हेतु लाठी और तलवार भेंट करने के लिए क्लबों का नाम उपलब्ध कराएं। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सेवा हमारी परंपरा रही है और जनहित में सेवा और विकास ही प्राथमिकता रहेगी ।

सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद खुशखबरी है कि आगामी दो और तीन मार्च 2025 को निःशुल्क सहायक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण/परीक्षण शिवर का आयोजन हजारीबाग और रामगढ़ जिले में किया जा रहा है। हजारीबाग जिले के लिए हजारीबाग टाउन हॉल परिसर में आगामी 02 मार्च 2025 (रविवार) को और रामगढ़ जिले के लिए आगामी 03 मार्च 2025 ( सोमवार) को रामगढ़ टाउन हॉल परिसर में इस कैंप का आयोजन होगा। कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। ये कैंप सांसद मनीष जायसवाल के सक्रियता और तत्परता से भारत सरकार के एपीड योजना और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत आयोजित होगा। दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एलिम्को कंपनी का सहायक उपकरण जरूरत के मुताबिक़ मिलेगा। इस योजना का लाभ के लिए लाभार्थी को यूडीआईडी कार्ड (न्यूनतम दिव्यांगता 40% से अधिक), आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22500 रुपए अधिकतम)  होना जरूरी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक पात्रता में आधार कार्ड (60 वर्षीय एवं अधिक) एवं आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15000 रुपए अधिकतम) होना जरूरी है ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा साल 2017-18 से उनके द्वारा हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जरूरतमंद बहन/बेटियों के बीच उनके शादी से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके घर पहुंचाकर आकर्षक लहंगा भेंट किया जाता रहा है ताकि जरूरतमंद बहनों को भी अच्छे पकड़े पहनकर शादी करने का अरमान पूरा हो सके। पिछले साल 4000 से अधिक लहंगा क्षेत्र की बहन/बेटियों को उनके शादी से पूर्व उपहार स्वरूप भेंट किया जा चुका है। अब संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी जरूरतमंद बहन/बेटियों को उनके शादी से पूर्व लहंगा का सौगात दिया जाएगा और इस कार्य में भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें चिन्हित करने से लेकर उनतक सौगात पहुंचाने में सहयोग करेंगे ।

आने वाले हजारीबाग के इंटरनेशनल रामनवमी में सांसद मनीष जायसवाल की ओर से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी अखाड़ों को पारंपरिक लाठी- तलवार भेंट किया जाएगा ताकि हजारीबाग के इंटरनेशनल रामनवमी का पुराना स्वरूप जीवंत हो सके और पारंपरिक कौशल प्रदर्शन के साथ झांकियां निकल सके। इसके लिए सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में क्लबों का नाम का सर्वे करने का आग्रह किया ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि अपने क्षेत्र की विकास से संबंधित समस्याओं से अवगत कारण निश्चित रूप से निराकरण का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि आप की सजगता और सक्रियता के बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हिंदुस्तान के केंद्र में आपकी सरकार है ।

सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आहूत इस विशेष बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला के भाजपा अध्यक्ष प्रवीण मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम अग्रवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता सुनील मेहता, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, बंटी मोदी, पुरुषोत्तम पांडेय, रंजीत पांडेय, करुण सिंह, रंजन फ़ौजी, ब्रजेश पाठक, विजय कुमार, किशोरी राणा, पूनम साव, ज्योत्सना देवी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी मंडल अध्यक्ष और महामंत्रीगण शामिल हुए और अपनी प्रक्रिया व्यक्त किए ।