चितरपुर में पीड़िता के घर पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, पुलिस प्रशासन से जल्द लड़की की वापसी की मांग की


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिलांतर्गत चितरपुर में बीते दिनों एक अंतर धर्मीय विवाह का मामला सामने आया है। जिसमें लड़की के परिवार और परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है और सरकार एवं प्रशासन से जल्द लड़की की वापसी की मांग की है। इस मामले को लेकर एक समुदाय विशेष में भारी रोष व्याप्त है ।

गुरुवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पीड़िता के घर पहुंचकर इस मामले की पूरी जानकारी ली और रामगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से जल्द लड़की के सकुशल वापसी कराकर इस मामले की सच्चाई से पर्दा उठाने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस मामले में लड़का- लड़की दोनों बालिग है। लेकिन लड़की के परिवारजनों ने लड़की को लव जिहाद में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द लड़की की सकुशल वापसी कराएं अन्यथा अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार राज्य सरकार और रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन होगी ।