केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी: केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत अंतर्गत माधोपुर गांव के जंगलों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी विवेक कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में उगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया।
पुलिस के अनुसार, लगभग दो एकड़ भूमि में यह अवैध खेती की जा रही थी, जिसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में पुलिस बल के जवानों के अलावा संबंधित अधिकारियों की टीम भी शामिल रही। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन लोग शामिल थे और इसका संचालन कैसे किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगल क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह की अवैध खेती की सूचना मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने अब इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे खेत को नष्ट कर दिया है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।