बीते दिनों जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हजारीबाग के लाल कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के हजारीबाग शहर के जुलु पार्क स्थित आवास में रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय सहित भाजपा के कई गणमान्य पहुंचे और
और यहां शहीद के शहीद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके माता- पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आपके परिवार के लाल पर गर्व करने को कहते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद परिवार को सांत्वना दिया और उनका ढांढस बंधाया। सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप ने भी परिवारजनों के साथ हर जरूरत में एक बेटा/भाई के रूप में खड़े रहने का भरोसा जताकर उनका हिम्मत बढ़ाया। यहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद कैप्टेन के परिवारजनों की उपस्थिति में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से शहीद परिवार के भलाई के लिए विशेष चर्चा- परिचर्चा की साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर भी बात करने पर सहमति बनी ।
यहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेताओं से शहीद परिवारजनों ने शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी की जिंदगी की कई यादें अपनी भावनाओं के ज्वार में व्यक्त किया। शहीद परिवार की भावनाओं का एहसास कर सभी नेता भी द्रविभूत हो उठे और सबके आँखें नम हो गई ।
मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता सुनील मेहता, आनंद देव, कुणाल दुबे, जीतू जैन, लबू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।