रामगढ़ स्थित मरवाड़ी धर्मशाला में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान हजारीबाग जिला में बजरंग दल के संगठनात्मक विस्तार की घोषणा की गई, जिसमें सकेंद्र कुमार को जिला संयोजक और गोविन्द यादव को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख अम्बरीष सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, संगठन मंत्री देवी सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इन सभी वरिष्ठ नेताओं के हाथों नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर मौजूद नेताओं ने विश्वास जताया कि सकेंद्र कुमार और गोविन्द यादव के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी, और हिंदू समाज के हित में नए कार्यों को दिशा प्रदान की जाएगी।
जैसे ही यह घोषणा हुई, सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से दोनों पदाधिकारियों को बधाइयां मिलने लगीं। जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कई संगठन से जुड़े सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नवनियुक्त जिला संयोजक सकेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसे कायम रखने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं, जिला सहसंयोजक गोविन्द यादव ने कहा कि वे अपने पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। साथ ही, उन्होंने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।